16-4-2020 अजीब जिंदगी

अजीब जिंदगी



ये जिंदगी बड़ी अजीब है.....

कोई जिंदगी जीने के लिए जान दे देता है.....

कोई खुशहाल जिंदगी रेहते हुए भी जान देता है.....

किसी को प्यार मिलता नहीं.....

कोई प्यार को लात मारकर चला जाता है.....

अजीब मसला है ना यारों जिंदगी का.....

समझना भी मुश्किल है.....

और समझना भी मुश्किल है.....



हम कर भी क्या सकते हैं.....

जिन्हें शराब पीनी होती है,,,,, उसे रोक नहीं सकते.....

और जिसे नहीं पीनी होती,,,,, उसे पूछ नहीं सकते.....

बहुत अजीब है यारों अगर शब्दों को तोड़कर समझो.....

क्योंकि आजकल प्यार का मतलब दो चीज होता है.....

पहला तो पता ही होगा,, फिर भी बतादुं..... "मां का प्यार".....

अगर इस दुनिया में जीते हो तो,,दूसरा भी पता ही होगा....."मुमताज का प्यार".....

मानो तो दोनों सही है.....

ना मानो तो दोनों गलत है.....

क्योंकि आजकल.....

प्यार में कोई जान दे ले लेता है.....

और कोई प्यार में सबकुछ छोड़ देता .....



अजीब है यारों ये मसला..... जिंदगी का.....

जिसे समझना भी मुश्किल है,,,,, और समझाना भी मुश्किल है

#लेखक_हेमंत_झा

यह कविता मैंने फेसबुक पर 15मार्च 2018 को अपलोड किया था और आज आपके साथ साझा कर रहा हूं।







Comments

Popular posts from this blog

OnePlus देगा 100000 भारतीय विद्यार्थी को घर में पढ़ने के लिए मोबाइल

15-4-2020 मेरी पहली कविता और मेरा पहला ब्लॉग