Hello friends, I have created this website to share the happenings in my life with you. I do not speak the events of my life, if I am unable to tolerate it, then I write it down I feel relieved
इस वेबसाईट पर
कविता,, कहानी,, चुटकुले,, शायरी,, quotes,, images का संग्रह है
OnePlus देगा 100000 भारतीय विद्यार्थी को घर में पढ़ने के लिए मोबाइल । Free mobile क्या है process पूरा पढ़ें --------------------------------- दरअसल बात ये है कि भारत में lockdown के चलते मोबाइल कंपनियों ने विधार्थियों को घर में ही आनलाइन पढ़ाई करने के लिए ऐलान किया कि वो जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद करेंगे । पिछले महीने Hp ने भी 30000 भारतीय विद्यार्थीयों को Hp के laptop दिए थे । इससे मोबाइल कंपनियों फायदा यह होगा कि उनके मोबाइल का अच्छा प्रचार हो जाएगा , और साथ में lockdown का पालन भी हो जाएगा। ऐसे में OnePlus कंपनी बढ़-चढ़कर सामने आई । और उसके CEO ने 100000 भारतीय विद्यार्थी को मोबाइल देने का फैसला किया है। OnePlus नियम एवं शर्तें जरुर पढ़े 👇👇👇👇👇 --------------------------------------------------- नियम व शर्त - ---------------- 1) comment box में thank you OnePlus लिखकर अपना Na...
मेरी पहली कविता और मेरा पहला ब्लाग वो दिन जब मैं पहली बार दिल ❤️ से रोया था और खूब रोया था मुझे आज भी याद है वो मेरे जिंदगी का पहला दिन था जब मुझे कोई चीज लेने के लिए पापा को बहुत सताया, तड़पाया था। वो चीज, वो जिद कुछ और नहीं बस एक मामुली सी साइकिल की थी । मैं दसवीं परीक्षा दी ही थी । उस वक्त बहुत नादान था मैं । मुझे तकलीफें, जरूरते एहमियत के बारे में कुछ नहीं समझ था । बस एक ही जिद थी, मुझे चाहिए तो बस चाहिए । उस वक्त मेरे पापा का अपना ट्रक एक्सीडेंट हुआ था, मेरे पापा जिंदगी और मौत के बीच से उबरे ही थे , घर के हालात बिगड़ गई थीऔर उन्होंने जल्दबाजी में ओटो लेने का फैसला किया था मेरे पापा ओटो चलाते थे और हमारे जिंदगी जीने के हालात एकदमसे ...
Comments
Post a Comment